सहरसा(SAHARSA):बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का दायित्व निर्वहन करने वाले जीविका के अधिकारी ही जब शराब बंदी कानून का उल्लंघन करने लगे तो फिर आप क्या कहेंगे. कुछ ऐसा ही दिखा सहरसा के पतरघट में जब शराब के नशे में टूल जीविका के पतरघट प्रखण्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर (BPM) सूरज कुमार अपने सहयोगी VPP यानि ग्रामीण साधन सेवी कमल किशोर उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
बिहार में शराबबंदी कानून में सेंधमारी कर रहे हैं जीविकाकर्मी
फिर उसका ब्रेथ एनलाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर सहरसा उत्पाद थाना ले आया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरा कर अग्रतर कार्रवाई के लिए व्यवहार न्यायालय भेज दिया गया. मौके पर मौजूद जीविका ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार ने कहा कि गलती से शराब का सेवन कर लिया भविष्य में अब दुबारा गलती नहीं होगी.
नशे में टूल जीविका अधिकारी सहित 15 लोग गिरफ्तार
वहीं इस बावत उत्पाद निरीक्षक संजीत कुमार ने कहा कि गश्ती के दौरान उत्पाद पुलिस ने विभिन्न जगहों से कुल15 को गिरफ्तार किया. जिसमें से उत्पाद पुलिस के हत्थे शराबी जीविका अधिकारी चढ़ा जिसकी जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई के लिए सहरसा कोर्ट भेज दिया गया.
पुलिस सख्ती से कर रही है जांच
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करवाने का दायित्व निर्वहन करने वाले जीविका अधिकारी ही शराबी हो तो फिर शराबबंदी कानून का क्या होगा. जरुरत है ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की. जिससे भविष्य में फिर कोई जीविकाकर्मी शराब पीकर विभाग को बदनाम करने में सफल न हो सके.
4+