Patna- गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा हमला बोला है, उन्होंने कहा कि देश ने इससे बड़ा निक्कमा गृह मंत्री अब तक नहीं देखा था, इसके बाद नीरज कुमार ने बार बार अमित शाह को सहकारिता मंत्री के रुप में ही संबोधित किया. उन्होंने कहा है कि आखिर क्या मजबूरी है कि 2020 के बाद अब नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है, यह कौन सी रणनीति है, यह वही जाने, लेकिन आंकड़ों को छुपाने से अपराध तो नहीं मिटता, लेकिन अमित शाह भारत के पहले गृह मंत्री हैं तो आंकडों को मिटा कर अपराध को खत्म करने का दावा कर रहे हैं.
इसके साथ ही नीरज कुमार ने अमित शाह के संबोधन पर भी सवाल खड़ा कर दिया, उन्होंने कहा कि मिथिलांचल की इस धरती पर ऐसी क्या मजबूरी आ पड़ी कि अमित शाह को जय श्रीराम के बदल में जय सियाराम का नारा लगाना पड़ा, लेकिन मिथिलांचल की जनता को सब पता है कि अयोघ्या में प्रभू श्रीराम से मां जानकी को किसने अलग किया, 2024 के जंगे मैदान में मिथिलांचल की जनता इसका हिसाब लेगी.
मिथिलाचंल की धरती पर नहीं गलने वाली भाजपा का दाव
इस मिथिलांचल की धरती ने दिखला दिया कि यहां भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है, पूरे देश में जयश्रीराम का उद्घोष करने वालों को मिथिला की धरती पर आते ही जय सियाराम के सामने नतमतस्क होना पड़ा, मां जानकी की शरणों में आना पड़ा, लेकिन जयसियाराम करने वालों को यह बताना चाहिए कि अय़ोध्या जाते ही उनका स्टैंड बदल क्यों जाता है, वहां मां जानकी को प्रभू राम से अलग क्यों किया जाता है, आखिर उन्हे मिथिला की धरती पर आने के बाद ही मां सीता की याद क्यों आती है और यहां से जाते ही मां सीता को भूला क्यों दिया जाता है.
4+