दिल्ली(DELHI):केंद्र में बनने वाली नई सरकार के पहले जदयू संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को होगी. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने गुरुवार को कहा कि जदयू संसदीय दल की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में सुबह 9.30 बजे होगी. उसमें पार्टी आगे के निर्णयों के लिए अहम फैसले लेगी. साथ ही जदयू संसदीय दल की बैठक के बाद वहीं से जदयू के सांसद एनडीए की बैठक में जायेंगे.
जदयू से कितने लोगों को मिलेगा मंत्रीमंडल में जगह
वहीं नई सरकार में जदयू के कितने मंत्री बनेंगे इस पर ललन ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. जदयू के पूर्व पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने ऐसी किसी डिमांड से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि वे कितने मंत्रियों को शामिल करते हैं.
केंद्र में जदयू की अहम भूमिका है
लोकसभा चुनाव में 12 सांसद जीतने वाली जदयू के साथ ही केंद्र में एनडीए की सरकार आसानी से बनेगी. ऐसे में बिहार को लेकर जदयू की कई मांग रही है और अब केंद्र की अगली सरकार में अहम भूमिका में आने वाले नीतीश कुमार उन तमाम मांगों को लेकर केंद्र सरकार के सामने बड़ी मांग रख सकते हैं. एनडीए में शामिल दलों में बीजेपी 240 सांसदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, जबकि टीडीपी 16 सांसदों के दूसरी सबसे पार्टी है और जदयू 12 सांसदों के साथ तीसरे नंबर पर है. नीतीश की पार्टी इस स्थिति का बड़ा फायदा केंद्र सरकार में ले सकती है.
4+