Indian Railways: रांची–सासाराम इंटरसिटी के रूट में बड़ा बदलाव, एक महीने तक पिस्का स्टेशन से चलेगी ट्रेन


रांची (RANCHI): रांची यार्ड में चल रहे रिमॉडलिंग कार्य का असर अब रांची–सासाराम रूट पर भी दिखाई देगा. इस कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची–सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए हैं. अगले लगभग एक महीने तक यह ट्रेन रांची स्टेशन की जगह पिस्का स्टेशन से ही चलेगी और वहीं पहुंचेगी. इसलिए इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
रेलवे ने बताया कि यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के दौरान रांची स्टेशन से ट्रेनों के सुचारू संचालन में बाधा आ सकती है. यात्रियों की सुरक्षा और स्टेशन की संरचना सुधारने के लिए यह अस्थायी बदलाव आवश्यक है. कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनें फिर से पहले की तरह रांची स्टेशन से चलने लगेंगी.
कब-कब बदला रहेगा रूट?
रेलवे द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार:
ट्रेन संख्या 18635 (रांची–सासाराम इंटरसिटी)
यह ट्रेन 23 से 27 दिसंबर, 29 दिसंबर से 3 जनवरी, और 5 से 7 जनवरी तक रांची की जगह पिस्का स्टेशन से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 18636 (सासाराम–रांची इंटरसिटी)
वापसी के दौरान भी यह ट्रेन 24 से 28 दिसंबर, 30 दिसंबर से 4 जनवरी, और 6 से 8 जनवरी तक पिस्का स्टेशन तक ही आएगी.
इस अवधि में यात्रियों को रांची स्टेशन से ट्रेन पकड़ने या वहां उतरने की सुविधा नहीं मिलेगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले ट्रेन के नए समय और स्टेशन की जानकारी अवश्य जांच लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. रिमॉडलिंग कार्य पूरा होते ही इंटरसिटी एक्सप्रेस दोबारा अपने पुराने रूट और संचालन व्यवस्था में लौट आएगी.
4+