पूर्णिया(PURNIYA):आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए अहम था. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन को छोड़ बीजेपी के साथ आ गये, अब नीतीश एनडीए के साथ 2024 लोकसभा चुनाव लडेंगे. आज नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें सीएम पद की शपथ दिलायी.
भूपेश बघेल ने कहा नीतीश कुमार को राज्य की जनता माफ नहीं करेगी
वहीं अब नीतीश कुमार के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सभी दल बयानबाजी और विरोध कर रहे है. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार कांग्रेस के विशेष पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने आज पूर्णिया ने भी कहा कि नीतीश कुमार को राज्य की जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने सभी विधायकों के साथ बैठक की जिसमें 18 विधायक मौजूद रहे जबकि एक विधायक निजी स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हुए, लेकिन उन्होने इंतजार नहीं किया.
भूपेश बघेल ने कहा उन्हें बहाना चाहिए और सबसे आसान बहन कांग्रेस पर आरोप लगाना है
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन छोड़ कर गए हैं, तो उन्हें बहाना चाहिए और सबसे आसान बहन कांग्रेस पर आरोप लगाना है, जबकि सच्चाई है कि कांग्रेस ने उन्हें कई बार ऑफर भी किया, लेकिन वह पिछले दो महीने से बीजेपी के खिलाफ नहीं बोल रहे थे.
4+