समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार के समस्तीपुर में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. दिन दहाड़े गोलीबारी, हत्या, लूटपाट जैसा मामला आए दिन देखने को मिल रहा है. ऐसी घटनाओं से लोगों के बीच में एक खौफ का माहौल बन गया है. वहीं इस बीच एक और मामला सामने आया है. जहां दिनदहाड़े एक अपराधी ने हथियार के साथ एसबीआई बैंक के मारवाड़ी बाजार शाखा को लूटने का प्रयास किया.
कैसे पहुंचे अपराधी बैंक के अंदर
अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसने का एक तरीका अपनाया जहां वो ग्राहक बनकर बैंक के अंदर घुस जाते हैं. जिसके बाद लुटेरों ने कर्मी को कब्जे में लेकर लॉकर की चाबी ले ली. लेकिन बैंक कर्मी ने साहस का परिचय देते हुए अपराधी को धर दबोचा और तुरंत साइरन बजा दिया.
एक अपराधी गिरफ्तार दूसरा फरार
घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. एक तो गिरफ्तार हो गया पर एक को पकड़ने के क्रम में दूसरा अपराधी मौके का फरार हो गया. वहीं पुलिस अब दूसरे की तलाश में है. साथ ही जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी, हेड क्वार्टर डीएसपी अमित कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर बैंक के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
4+