मोतिहारी में उद्घाटन के पहले ही 9 करोड़ की पुल हुआ ध्वस्त, 2 करोड़ की लागत से बन रहा था 50 फीट का ब्रिज


मोतिहारी (MOTHIHARI) : नीतीश राज में पुल, रोड बहने या ध्वस्त होने की चर्चा आम हो गई है. इसी कड़ी में मोतिहारी में उद्घाटन के पूर्व 9 करोड़ की पुल का एप्रोच पथ धवस्त हुआ है. साथ ही नवनिर्मित रोड धवस्त होने के साथ ही जर्जर भी हो चुका है. बिहार के मोतिहारी में 2 दिन की बरसात के सामने नीतीश कुमार की 9 करोड़ की पुल का कलई खोल कर रख दिया है.
पूरा मामला पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो एवं बनकटवा प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग तियर नदी पुल पर बनी 9 करोड़ की पुल का है. जो पुर्वी हिस्से में एप्रोच पथ पुल से लेकर करीब 20 फीट तक धवस्त हो गया है. वहीं पुल के पूर्वी हिस्से से गोला पकरिया जाने वाली नवनिर्मित रोड का हाल बेहाल बना हुआ है. नीतीश सरकार में पुलों के उद्घाटन के पहले ही एप्रोच पथ का ध्वस्त होना साथ ही रोड का जर्जर होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. महज दो दिन की बारिश ने नीतीश कुमार के 9 करोड़ की पुल की पोल खोल कर रख दी है.
नावार्ड योजना के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रक्सौल के द्वारा 8 करोड़ 85 लाख राशि की संवेदक - A.B Buildcon आदापुर को सौप कार्य का संपादन कराया गया. पकड़िया घाट के तियर नदी पर उच्च स्तरीय RCC पुल निर्माण कार्य संपण के साथ उद्घाटन होना था. परंतु उद्घाटन के पूर्वी पुल का कलई खुलने लगा.
4+