पूर्णिया (PURNIA) : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मिली जानकारी के अनुसार कुल 20 जगहों से आयकर की टीम पूर्णिया पहुंची है. जिसमें पटना, भागलपुर, पूर्णिया, रांची समेत कई जगह से आई आयकर विभाग की टीम शामिल है. इसमें मुख्य रूप से मिलिया शैक्षणिक ट्रस्ट के फाउंडर डॉक्टर असद इमाम के आवास, उनके कई परिजनों के अलावा मिलिया या B.Ed कॉलेज, एमआईटी ,मिलिया कॉन्वेंट समेत कई शैक्षणिक स्थान आयकर के रडार पर है.
लंबे समय तक चल सकती है छापेमारी
इन सभी जगहों पर आयकर विभाग की टीम सुबह से ही पहुंची हुई है और जांच कर रही है. फिलहाल आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. बहरहाल यह छापामारी अभी लंबे समय तक चलने की संभावना जताई जा रही है. देखना है कि छापामारी के बाद क्या मामला सामने आता है. हालांकि इस दौरान आयकर विभाग के किसी अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. आधिकारिक रूप से अब तक किसी बाद की पुष्टि नहीं की गई है.
4+