मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): जिला में एक भाभी और भतीजे ने मिल कर अपने देवर मार डाला. पहले बिजली के खंभे में बांधकर पीटा उसके बाद बिजली के खंभे में आग लग दी.जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला जिला के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव का है. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर आरोपी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि इसके पूर्व भी कई बार भाभी और देवर के बीच में मारपीट हो चुकी है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची हुई पुलिस अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया. इस मामले में करवाई करते हुए आरोपी भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पूरा मामला जिले के सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति गांव का है. राम चंद्र दुबे के छोटे पुत्र सुधीर कुमार करीब 30 वर्ष की उसके भाभी नीतू देवी और भतीजे से अक्सर लड़ाई होती रहती थी. बताया जा रहा है कि सुधीर मानसिक रूप से भी बीमार था.
इस घटना के बाद पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सकरा थाना क्षेत्र के पिलखी गजपति में एक शक्श की मौत हो गई. आरोप है कि मृतक को उसके भाभी के द्वारा पहले उसकी पिटाई की गई और फिर उसके बाद उसे दाह संस्कार किया जा रहा था. इस दौरान ही ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का अधजला शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के भाभी नीतू देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और भतीजा फरार है उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस रेड कर रही है.
4+