छपरा (CHAPRA) : छपरा में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है. ऐसे में एक और मामला सामने आया है जहां तीन भाइयों पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जहां इस हमले में एक शख्स को सर में गोली मार उसे मौत के घाट उतार दिया. दो भाई शशि कांत गिरी और रवि कांत गिरी किसी तरह बच गए. बताया जा रहा है कि तीनों भाई चपरैठा रसूलपुर थाना क्षेत्र के निवासी है.
अपराधियों ने सर में मारी गोली
मृतक के भाई रविकांत ने बताया कि हम लोग गांव से सिवान जा रहे थे. इसी क्रम में टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे वे तीनों भाई किसी तरह बचने की कोशिश करते रहे लेकिन तब तक एक व्यक्ति ने आकर नजदीक जाकर सिर में गोली मार दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई यह जमीनी विवाद का मामला है और इसमें पहले भी कई बार यह लोग हमला कर चुके हैं और आज एक बार फिर हमले में उनके भाई की जान चली गई है. शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.
जमीनी विवाद से जुड़ा मामला
इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि तीन भाई गाड़ी में सवार होकर सीवान के लिए निकले थे. चैनवा टोल टैक्स पर जब तीन भाई वहा पहुंचे तो कुछ लोगों ने उन लोगों को घेर कर लाठी डंडे से हमला कर दिया और इस हमले के दौरान मृतक सूरज कांत गिरी चपरैठा निवासी दिलीप गिरी का पुत्र है जिसकी माँ अतरसन पंचायत की उपमुखिया हैं. ये मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, और यहाँ तक ये भी बात सामने आई है कि विरोधी पार्टी के द्वारा इस पक्ष के ऊपर पूर्व में कई बार हमला भी किया जा चुका है. जिसको लेकर कई मामले भी दर्ज हैं.
इन लोगों ने किया हमला
मृतक के बड़े रविकांत गिरी की माने तो हमलावरों में शामिल शशि भूषण गिरी, धीरज गिरी, नीरज गिरी ने इन लोगों पर हमला किया है. वही धर्मवीर गिरी ने सूरज कांत गिरी को सिर पर सटा कर गोली मार दिया. इसके बाद इन लोगों ने 112 नंबर पर फोन किया तब 112 नम्बर की गाडी ने सूरज कांत समेत सभी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहा डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
4+