जहानाबाद (JAHANABAAD) : जिन – जिन चीजों में सरकार ने रोक लगा रखा है, उन चीजों को कुछ लोग अवैध तरीके से चलना शुरू कर देते है. लोगों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो अब अस्पताल को भी अवैध तरीके से चला रहें है. देश में बच्चों के लिंग को जन्म से पहले बताना एक कानून अपराध है. इसके बावजूद इसे अवैध तरीके से बताया जा रहा है, ये मामला जहानाबाद का है, जहां नगर थाना क्षेत्र के टेनी बिगहा गॉव के मोहल्ले में अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्र का पिछले कई महीनों से चलाया जा रहा है. जिस मामले में जहानाबाद जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना मिल रही थी. उस सूचना के आधार पर आज अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिस छापेमारी में अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्र से 12 लाख 30 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं. हालांकि जैसे ही छापेमारी की सूचना संचालक को पता चला वह मौके से फरार हो गए.
अवैध रूप से बच्चों का लिंग बताने का सिलसिला जारी
इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा मोहल्ले में यह अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड चलाया जा रहा था. जिसमें बच्चों का लिंग अवैध रूप से बताने का सिलसिला जारी था. और उसी अनुसार इसमें गलत कार्यो को अंजाम दिया जा रहा था अभी तत्काल रूप से अल्ट्रासाउंड को सील कर स्थानिय नगर थाना में केस दर्ज किया जाएगा और जो भी लोगो की इसमें संलिप्तता होगी उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
4+