पटना(PATNA): पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों का कारोबार करने वाले एक अवैध धंधेबाज को पकड़ा गया है. पकड़े गए अपराधी के पास से हथियार और चूड़ी के ज्वेलरी सहित कई सामान मिले हैं, जिसे वह गिरवी रखकर नशीली दवाओं का कारोबार करता था. नशे के कारोबारी को पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने 90 फीट इलाके से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह दूसरे राज्यों में भी नशीली दवाएं पहुंचाता था. गिरफ्तारी के दौरान अफगानिस्तान और अन्य खाड़ी देशों से अफीम के लतियों को नशे के डोज में देने के काम में आने वाली प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा भी मिला है. साथ ही प्रतिबंधित कफ सिरफ की भी खेप बरामद हुई है. इसके अलावा आठ जिंदा कारतूस, लूटे गए 33 मोबाइल सहित कुछ आभूषण के साथ ही लाखों रुपए भी पुलिस ने बरामद किये हैं.पूरे मामले की जानकारी पटना सदर एएसपी संदीप सिंह ने दी है.
4+