नालंदा : कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, किया दो राउंड फायरिंग,घायल
![नालंदा : कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, किया दो राउंड फायरिंग,घायल](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/20938/WhatsApp-Image-2022-12-01-at-12.20.06-PM.jpeg)
नालंदा(NALANDA): बिहार के नालंदा में कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला हुआ है. लाठी डंडे से मारपीट कर बदमाशों ने उन्हें जख्मी कर दिया है. मारपीट के दौरान जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ बबलू सिंह और उनका भाई रवि रंजन घायल हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा कि भूमि विवाद में जेल से बेल पर रिहा बदमाशों ने फायरिंग करते हुए मारपीट की.जख्मी हालत में दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
पीड़ित ने बताया कि गुरुवार की सुबह कुछ बदमाश उनके खेत में लगे धान की फसल को काट रहे थे. इस बात की सूचना पर जब वे वहां गए तो सभी उनपर टूट पड़ा और लाठी डंडे से पिटाई करने लगा . बीच वचाव करने पहुंचे उनके भाई के साथ भी मारपीट करने लगा. शोर सुन जब ग्रामीण दौड़े तब बदमाश जान मारने की नीयत से उनके ऊपर दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गया. थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी .
4+