बिहार : बिहटा में चल रहा अवैध तेल कटिंग का कारोबार, जानिए पूरा मामला
![बिहार : बिहटा में चल रहा अवैध तेल कटिंग का कारोबार, जानिए पूरा मामला](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/20716/OIL-CUTTING-IN-BIHAT.jpg)
बिहटा(BIHTA): सूबे में लगातार अवैध तेल कटिंग का कारोबार फल-फूल रहा है. प्रशासन सुरक्षा के लाख दावे कर रही है, बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन के नांक के नीचे टैंकरौली हो या रेल टैंकर से अवैध तेल कटिंग का कारोबार तेजी से जारी है. पटना के आसपास इलाके में अवैध तेल कटिंग के कारणों से बड़े हादसे हो चुके हैं. उसके बाद भी पुलिस-प्रशासन सबक नहीं ले सकी है. तो वहीं पटना-नई दिल्ली को जोड़ने वाली रेल ट्रैक पर बिहटा इलाके के नागाजी पुल के समीप चलती हुई रेल टैंकरौली से अवैध तेल कटिंग करते हुए एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं.
मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं
बता दें कि बिहटा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो स्थापित है. रेल टैंकर की मदद से डीजल-पेट्रोल आता है. रेल टैंकर आने और जाने के बाद आसपास के गांव के दर्जनों युवाओं हाथों में बड़ा-ड्रम व बाल्टी से तेल कटिंग का काम करते है. जो कभी भी बड़ा हादसा होने का संकेत दे रहा हैं. ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. जो तेल कटिंग का वीडियो वायरल हुआ है. बिहटा के इलाकों में लगातार अवैध तेल कटिंग का कारोबार तेजी से स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से जारी रहता है. फिलहाल वायरल वीडियो पर एचपीसीएल या अन्य कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं है.
4+