बांका(BANKA):- बांका के बाराहाट पुलिस ने एसडीपीओ बिपिन बिहारी के नेतृत्व में छर्री में छिपा कर ले जाये जा रहे 229 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. जिसमें 375 एमएल के 4800 बोतल राॅयल प्लेयर ब्रांड के विदेशी शराब है, जो हिमाचल निर्मित है. एसडीपीओ ने बताया कि हाल ही में ओवर लोडिंग की छापेमारी में कुछ ट्रकों को जब्त किया गया था. जिसमें एक छर्री लदा ट्रक थाने से रिलिज होनेवाला था. जिसको लेकर उन्हे गुप्त सूचना मिली कि रिलिज हो रहे ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ है.
30 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद
जिसके आधार पर जब छर्री लदे ट्रक की जांच की गई तो छर्री के नीचे से 375 एमएल के 200 कार्टन में रखे 4800 बोतल और 750 एमएल के 29 कार्टन में रखे 348 बोतल और 375 एमएल के 506 बोतल बरामद किये गए. इसमें कुल 2250.75 लीटर शराब बरामद हुए हैं.जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपये है.पकडे गये ट्रकों पर परिवहन विभाग की ओर से फाइन किया गया था. जिसको लेकर चालान जमा करते हुए शुक्रवार को ही ट्रक रिलिज होनेवाला था. जिसकी जांच में शराब मिलने के बाद थाने में जप्त कर रखे गये अन्य वाहनों की भी बारिकी से जांच की जा रही है.
छर्रे में छिपा कर ले जाये जा रहा था 229 कार्टन शराब
एसडीपीओ ने बताया कि जिस ट्रक से शराब बरामद हुआ हैं उसके नंबर प्लेट पर लिखा नंबर भी फर्जी हैं. वहीं, गाडी से एक अन्य नंबर प्लेट और अन्य वाहनों के पेपर भी बरामद हुए हैं. जिसकी जांच ट्रक के चेचिस नंबर के आधार पर की जा रही है. जिससे इसमें शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ़्तारी की जायेगी. इसके साथ ही बरामद की गई विदेशी शराब की जांच संबंधित शराब कंपनी से जांच भी कराया जाएगा. जिससे शराब के असली और नकली होने की भी पहचान की जा सके.
4+