पटना(PATNA): बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद दरभंगा में होने वाले भाजपा के बैठक में शामिल होने के लिए पटना से रवाना हुए. इस दौरान तारकिशोर प्रसाद ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दरभंगा में है और इससे पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई उसमें कई ऐसे मुद्दे हैं. जो आगामी 2024 और 2025 के आलोक में निर्णय लिए गए. तारकिशोर प्रसाद ने कहा हम चाहते हैं आने वाले दिनों में बेहतर ढंग से भारत के लोगों की सेवा कर सके, बिहार की जो राजनीति और परिस्थिति है. उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी के साथ कैसे अच्छा प्रदर्शन करें इस पर चर्चा होगी. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए तार किशोर प्रसाद ने कहा किसी भी दल में कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहभागिता होती है, उपेंद्र कुशवाहा जो जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं जब उनकी ऐसी पीड़ा है तो सामान्य कार्यकर्ता या सांसद और विधायक हैं. उन पर क्या बीत रही होगी कल्पना कर सकते हैं, बस वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में आने के सवाल पर तरकिशोर प्रसाद ने कहा अगर वो आना चाहते हैं तो स्वागत है.
गया में जीतन मांझी के द्वारा शराब बंदी पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तार किशोर प्रसाद ने कहा सरकार को प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है कि शराब से क्या नुकसान है. इसके लिए जागरूकता की जरूरत है और जहरीली शराब लोगों तक ना पहुंचे यह सुनिश्चित करने में महागठबंधन पूरी तरह फेल है इसके कारण ऐसी बातें आई है. जीतन राम मांझी इसी तकलीफ को लेकर ऐसा बयान दिए होंगे. जो जहरीली शराब के निर्माता हैं उन पर प्रहार होना चाहिए और यह सब तभी संभव है जब सरकार का तंत्र ईमानदार हो. लेकिन पता नहीं महागठबंधन की सरकार में तंत्र शराब माफिया के साथ हो गया है.
4+