जमुई (JAMUI) : किसी भी रिश्ते में विश्वास बड़ी चीज है. यदि किसी पत्नी को उसके पति की अवैध संबंध के बारे में पता चले तो वह ज्यादा से ज्यादा अपने पति को छोड़ देगी या उसे माफ कर देगी. मगर जमुई से जो खबर आई है वह काफी चौंकाने वाली है. जहां एक पत्नी को जब अपने पति के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो वह रिश्ते को बचाने के लिए एक ढोंगी का सहारा लिया जिसके पास वह अपने पति को लेकर पहुंची. इस गुरु ने उसे बताया कि तुम यदि उसे लड़की को मार दोगी तो तुम्हारे रास्ते का कांटा हट जाएगा और तुम्हारा कल्याण होगा. फिर क्या पत्नी ने गुरु जी की बात मान ली और अपने पति को भी उसकी हत्या करने के लिए तैयार कर लिया फिर क्या दोनों ने मिलकर एक महिला की जान ले ली.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जमुई के झाझा चकाई थाना क्षेत्र के समीप की है. जहां एक दिन झाड़ी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया जाता है. इस मामले के उजागर होते हैं पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचती है. फिर तुरंत ही इस मामले के कार्यवाही में जुट जाती है. मामले के कार्रवाई के दौरान मृतका के पुत्री के द्वारा लिखित आवेदन पर इन दोनों पति-पत्नी के ऊपर मामला दर्ज किया जाता है. जिसके बाद इन तमाम बातों का खुलासा होता है फिलहाल एसडीपीओ ने बताया कि महिला गिरफ्तार है वही उसके पति और मित्र फरार है. पति राजेश बेसरा और उसकी पत्नी मीना मरांडी साकिन चंद्रमंडी तथा अन्य दो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
जानिए कैसे रची गई हत्या की साजिश
इस घटना के बारे में बताया गया कि मीना और उसके पति योजना बनाकर महिला को विश्वास में लेकर घर के पास सड़क से पांच सौ मीटर पूरब बहियार मे लेकर जाकर गला दबाकर तथा चेहरा एवं कनपटटी पर पत्थर से मारकर हत्या कर दिया और शव को झाड़ियो में छुपाकर भाग गये. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या में शामिल राजेश बेसरा फरार है. जल्द ही उसे और अन्य दो लोग जो इस हत्याकांड में संलिप्त है उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
4+