पटना(PATNA): बिहार सरकार ने राज्य की किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए HPV टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने IGIMS से इस अभियान की शुरुआत की.जिसमे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 9 से 14 साल की लगभग 95 लाख किशोरियों को मुफ्त में HPV वैक्सीन की दो खुराक दी जाएगी.
में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की किशोरियों को मुफ्त मिलेगी HPV वैक्सीन
बिहार सरकार ने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.राज्यभर में 9 से 14 साल की आयु वर्ग की किशोरियों को मुफ्त HPV वैक्सीन देने की शुरुआत की गई है.इस अभियान का शुभारंभ पटना के IGIMS अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
95 लाख किशोरियों को टीका लगाया जाएगा
कार्यक्रम के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में लगभग 95 लाख किशोरियों को टीका लगाया जाएगा. हर किशोरी को छह महीने के अंतराल पर HPV वैक्सीन की दो खुराक मुफ्त में दी जाएगी.यह टीका किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मदद करेगा, जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार के कैंसरों में से एक है.सरकार की यह पहल राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव लाने और किशोरियों को इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में एक अहम कदम है.
4+