रोहतास(ROHTAS): रोहतास जिला के कारागार में आज फिर बिहार पुलिस के रायफल ने धोखा दे दिया.मौका था बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह के अंत्येष्टि के दौरान राजकीय सम्मान की. जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी, तो 11 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी, बाकी 9 राइफल से फायर नहीं हो सका. इस दौरान DM नवीन कुमार और एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे.
कैसे हाईटेक बनेगी बिहार पुलिस!
आपको बताये कि पहले भी बिहार सरकार के राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी है. खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार के पुलिस की राइफल फेल हो चुकी है.इस बार रोहतास जिला के करगहर के देव खैरा गाँव में यह दृश्य देखने को मिला. अब आप समझ सकते हैं कि एक तरफ बिहार पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग ही नहीं हो पा रही है.
पुलिस की राइफल ने दिया फिर दिया धोखा
काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी. मात्र दो राइफल से ही फायरिंग हो सके, जबकि मौके पर रोहतास के आरक्षी अधीक्षक विनीत कुमार भी मौजूद रहे. बता दे कि पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की कल पटना में निधन हो गया था. जिसके बाद आज राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गाँव में की गई. इस दौरान राजकीय सम्मान की घोषणा की गई थी.
4+