पटना (PATNA) : बिहार को विशेष दर्जा दिलाने की मांग कई सालों से चलती आ रही है. राबड़ी से लेकर नीतीश तक ने पटना के मंच से अपनी आवाज उठाई है, पर सरकार तक ये आवाज पहुंचने का नाम नहीं ले रही है. वहीं फिर से सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान मंच से उन्होंने कहा कि यदि केंद्र बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देती है तो बिहार भी विकसित राज्यों की सूची में शामिल हो जाएगा. बिहार में जो कुछ विकास हुआ है वह अपने दम पर हुआ है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए. इसके लिए पटना के गांधी मैदान से लेकर दिल्ली तक सभा कर चुके हैं, लेकिन अब तक इसका कोई परिणाम सामने नहीं आ रहा है.
बिरेंद्र राम ने दिया समर्थन
मुख्यमंत्री के इस मांग पर आरजेडी विधायक बिरेंद्र राम ने भी समर्थन दिया है. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह शुरू से ही मांग करते आ रहे हैं उससे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से मांग की थी लेकिन अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है.
4+