शेखपुरा (SHEIKHPURA) : शेखपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार की दोपहर पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन जोड़ों को आपत्तीजनक अवस्था में हिरासत में लिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर ये छापेमारी की गई है, जहां पुलिस को ये जानकारी मिली थी कि एक होटल में देह व्यापार का धन्धा चल रहा है. जिसके आधार पर जब पुलिस होटल में पहुंची तो तीन जोड़ों को इस धंधे में पकड़ा गया है. तीनों जोड़ों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस का बयान
इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार सिंहा ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. कि कलेक्ट्रेट के पास इस होटल में देह व्यापार होता है. इसी सूचना पर एसएचओ और पुलिस के साथ होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी में पुलिस के महिला जवानों को भी शामिल किया गया. इसमें तीन अलग-अलग कमरों से तीन जोड़ों को आपत्तीजनक स्थिति में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार जोड़ों की आयु 24 से 25 वर्ष के बताई गई है.
इस धंधे के लिए बाजार आती हैं महिलायें
इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल के प्रबंधक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. एक महीने पूर्व शहर के बाइपास रोड स्थित एक होटल से भी देह व्यापार कि आशंका पर एक युवती को गिरफ्तार किया गया था. जानकार सूत्रों का दावा है शहर के कई होटलों में इस तरह के धंधे होते हैं. आस-पास के गांवों के साथ कई स्थानों से महिलायें इस धंधे के लिए बाजार आती हैं. इन अवैध धंधे के लिए शहर के कुछ होटल खास रूप से चिंहित हैं और उनके कमरे घंटे के हिसाब से बुक किए जाते हैं.
4+