पूर्णिया(PURNIYA) सोमवार के दिन बिहार के पूर्णिया जिले में एक अस्पताल लड़ाई का मैदान बन गया. जहां भवानीपुर पीएचसी में प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा, मारपीट और तोड़फोड़ किया. जिसमें डॉ आरएन सिन्हा का सिर फूट गया. पुलिस आक्रोशित भीड़ रोकती रही लेकिन इसके बावजूद डॉक्टर और कंपाउंडर पर लोग टूट पड़े. और जमकर दोनों की पिटाई कर दी.
रणभूमी में तब्दील हुआ अस्पताल
वहीं घायल डॉ आरएन सिन्हा का कहना है कि सुबह में किसी दूसरे डॉक्टर ने मरीज की डिलीवरी करवाई थी. लेकिन ज्यादा ब्लीडिंग होने पर मरीज की हालत बिगड़ने लगी. जिसको देखकर उसे दुसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. वहीं दुसरे अस्पताल में जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही से महिला की मौत हुई है. वे लोग डिलीवरी करवाने के नाम पर पैसा मांगते हैं.
प्रसूता की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर को जमकर पीटा
घटना के बाद धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार समेत कई थाने की पुलिस भवानीपुर पीएचसी पहुंची, और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान पीएचसी के सभी डॉक्टर और नर्स फरार हो गए. फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. स्थिति नियंत्रण में है. प्रशासन परिजनों से बातचीत कर रही है.
4+