कैमूर(KAIMUR): बड़ी खबर कैमूर से आ रही है जहां कुदरा थाना क्षेत्र के बीज निगम के समीप एनएच 2 पर टूरिस्ट बस व ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. जिससे बस चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. चालक का शव बस में अभी भी फंसा हुआ है. वहीं लगभग 35 टूरिस्ट भी घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज पीएचसी कुदरा में जारी है.
बता दें कि आज सुबह कोलकाता से टूरिस्ट बस आगरा जा रही थी. वहीं आज बीच रास्ते में कैमूर के कुदरा एनएच 2 के समीप एक होटल पर बस रुकी हुई थी तभी उधर से आ रह तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने टूरिस्ट बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बस के चिथड़े उड़ गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग 500 मीटर तक बालू लदा ट्रक बस को अपने साथ एनएच – 2 पर खींचते हुए ले गया. वहीं मौके पर पहुंची एनएचएआई विभाग एवं कुदरा पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए खुदरा पीएससी भेज दिया है और बस ड्राइवर के शव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि अभी तक बस ड्राइवर का शव बस में ही फंसा हुआ है.
हाईवे पर लगा लंबा जाम
वहीं आरटीओ कर्मी ने बताया कि सभी 35 घायलों को इलाज के लिए कुदरा पीएससी भेज दिया गया है और क्रेन की मदद से बस में फंसे ड्राइवर के शव को निकालने की कोशिश जा रही है. हालांकि एक्सीडेंट होने के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया था. जैसे-तैसे पुलिस एवं एनएचआई विभाग की टीम ने जाम को हटवा कर गाड़ियों की आवाजाही को शुरू करवाया है.
4+