मोतिहारी (MPTIHARI) : बिहार के मोतिहारी में शराब तस्कर तस्करी के लिए नया तरीका अपना रहे हैं. तस्कर अब व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शराब की डिलेवरी करते है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार को गुप्त सूचना मिली की छतौनी थाना क्षेत्र के मठिया जीरात में शराब तस्कर शराब की होम डिलीवरी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का इस्तेमाल कर रहे हैं. सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह और इकरामुल हक के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की. जिसमें तीन तस्कर को विदेशी शराब, बीयर और 391 नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया.
पूछताछ में तस्करों ने किया खुलासा
पूछताछ में शराब तस्करी का मुख्य सरगना 25 वर्षीय गोपाल कुमार राम ने उत्पाद पुलिस को बताया की उसे नेपाल का आदमी शराब की डिलीवरी देता है. सप्ताह के 2 दिन छतौनी थाना क्षेत्र के मंजर नसीम हॉस्पिटल के पास रात 2 बजे से लेकर 4 बजे के बीच डिलीवरी करता है. लेकिन पूछताछ में गोपाल ने नेपाल के तस्कर का नाम नहीं बताया है. फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले में उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभी तक और पांच लोगों के नाम सामने आए है. पुलिस जल्द ही उन पांच तस्करों को भी गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पकड़ में आए तीनों तस्कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शराब का आर्डर लेते थे. और हर आर्डर पर ये तीनों तस्करों को कमीशन मिलता था.
4+