भागलपुर(BHAGALPUQR): अभी तक आपने कई हाई वोल्टेज ड्रामा देखा होगा सुना होगा जिसमें पति-पत्नी प्रेमिका की जोड़ी रहती है लेकिन आज भागलपुर के कचहरी चौक पर एक अजीबोगरीब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसमें आपस में सास और दामाद ही भिड़ गए. दरअसल पत्नी की घर वापसी की मांग करते-करते दामाद सास को ही घर ले जाने की जिद पर अड़ गया.
जानिए पूरा मामला
दरअसल भागलपुर के पीरपैंती की रहने वाली महिला कविता देवी का नाथनगर के रहने वाले पंकज दास से 10 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा व नोंकझोंक का सिलसिला शुरू हो गया. लगभग 6 महीने से दोनों अलग रहने लगे. लड़की की मां मानकी देवी ने अपने दामाद पंकज दास पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही वह मेरी बेटी के साथ दहेज के लिए मारपीट करता है. उसका कहना है जब तक दहेज नहीं दोगे तब तक मैं अपने घर नहीं ले जाऊंगा. वहीं पति पंकज दास का कहना है की लड़की की मां मेरी पत्नी को ससुराल नहीं आने देती है और मेरे दो बच्चे भी हैं उससे भी बात नहीं करने देती है. उल्टा मेरे ऊपर प्रताड़ना का केस कर दी है, वहीँ सास और दामाद के हाई वोल्टेज ड्रामा में घंटे लोगों ने मजा लिया. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है क्या पति को उसकी पत्नी मिल पाती है या नहीं.
4+