किशनगंज: किशनगंज शहर के गांधी चौक पर पंजाब नेशनल बैंक में आज हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब बैंक में कुछ युवक हथियार के साथ आ धमके. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही किशनगंज पुलिस ने दलबल के साथ बैंक को घेर लिया. पुलिस के दर्जन भर जवानों ने बैंक की बिल्डिंग में प्रवेश कर आगे का मोर्चा संभाला. वहीं, जवानों द्वारा जब बिल्डिंग की तलाशी ली गयी तो वहां मौजूद सभी हैरान हो गए.
सभी युवक नाबालिग
दरअसल, बैंक में घुसे हथियार से लैस 8 युवक नाबालिग थे. साथ ही उनके पास मौजूद हथियार भी नकली पाए गए. सभी 8 नाबालिग युवकों को पुलिस ने बैंक की छत पर पाया. उन युवकों के पास से एक नकली पिस्तौल और कुछ लाइटर बरामद किए गए. ऐसे में पुलिस आठों नाबालिगों को अभिरक्षा में लेते हुए आगे के अनुसंधान में जुट गई है.
सभी नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया
वहीं, इस बीच यह घटना शहर में आग की तरह फैल गयी. लोग बैंक की बिल्डिंग के पास इकट्ठे होने लगे. हजारों लोग बैंक परिसर के इर्द-गिर्द जमा हो गए. लगभग एक घंटे चले पुलिस कार्रवाई के बाद सभी आठों नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया. इस मामले पर SP सागर कुमार ने बताया कि, बैंक में हथियार के साथ कुछ युवकों के होने की सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की सभी युवक नाबालिग थे और उनके पास से एक नकली पिस्तौल बरामद की गई. पुलिस की कार्रवाई में आठ को अभिरक्षा में लिया गया है.
4+