टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बिहार का मौसम में अभी ठंडक या बारिश के आसार नहीं दिखने वाले नहीं है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि आगामी 5 दिनों तक सूरज आग उगलेगा. प्रचंड गर्मी से लोगों के पसीने छूटेंगे. कई जिलों के तापमान फिर बढ़ने लगे हैं. औरगांबद सबसे ज्यादा गर्मी का अहसास हुआ. यहां तापमान सबसे अधिक दर्ज किया गया. रविवार को गर्मी सबसे ज्यादा यहां देखी गई.वहीं रोहतास, नालंदा, गया, नवादा, जमुई, भागलपुर समेत 30 से अधिक जिलों का पारा 37 से 40 डिग्री के बीच मापा गया.
नौतापा तक रहेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक नौतापा के आखिरी दिन यानी 2 जून तक प्रदेश का पारा 40 डिग्री से अधिक रह सकता है. बताया गया कि इस दौरान पछुआ हवा नमी को सोखेगी जिसके चलते कड़ी धूप से लोगों का सामना होगा. उधर सीमांचल के जिलों में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले दो दिनों के मुकाबले रविवार को कई जिलों में अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. इसके चलते उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखें . इसके साथ ही तीखे धूप से भी लोगों का हाल बेहाल दिखा. मौसम विभाग की माने तो सोमवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ रहेगा. दोपहर बाद आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
13 से 15 जून तक मानसून की दस्तक !
बिहार में मानसून इस बार 13 से 15 जून तक दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक. इस बार केरल के तट पर मानसून 1 जून के बजाय 4 जून को दस्तक देने वाला है. इसके बाद आगे बढ़ते हुए मानसून झारखंड के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा. इस बार सामान्य बारिश के ही आसार जताए जा रहे हैं.
4+