पटना (PATNA) : मौसम विभाग ने बिहार में पटना समेत 17 ज़िलों मे अलर्ट जारी कर दिया है. राजधानी पटना सहित 19 जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति है. राज्य के लगभग सभी जिलों में तापमान 40 के पार चला गया है. मोतिहारी, खगड़िया, बांका, बेगूसराय और सीतामढ़ी में हीट वेव की स्थिति है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दो दिन खास राहत के आसार नहीं हैं. मगर दूसरी तरफ राहत की बात ये भी है कि 21 अप्रैल के बाद पटना सहित कुछ शहरों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट आने से लोगों को गर्मी व लू से राहत मिलेगी.
कई जिलों में स्कूल बंद
बढ़ती गर्मी को देखते हुए शेखपुरा DM जे प्रियदर्शनी ने 20 से 22 अप्रैल तक 1 से 8वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. वहीं मुजफ्फरपुर में भी 5वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. राजधानी पटना में सभी स्कूल अब सुबह 10:45 बजे तक ही खोलने के आदेश दिए गए है.
जानिए किन-किन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने शेखपुरा और खगड़िया में सीवियर हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 18 जिलों में राजधानी पटना, सुपौल, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, नालंदा, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद कैमूर और बक्सर में हीट वेव को लेकर अलर्ट है. इसके अलावा गया, खगड़िया, डेहरी, नवादा और बांका में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 25 जिलों में 40 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है.
4+