फेसबुक पर बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम करता था ठगी, पुलिस ने दबोचा, अब जेल में कटेगी रात

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फेसबुक पर बजाज फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर पैसों का ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने रविवार की सुबह करीब चार बजे उसके घर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अखिलेश कुमार (23 वर्ष, पिता शंकर राम) है. वह वाजीपुर, शाहपुर-काशीचक, जिला नवादा, बिहार का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास नौ एटीएम, दो मोबाइल, दो सीम, तीन पासबुक व 36 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं.
जानें क्या कहा एसपी ने
इस मामले में एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पुलिस तिलैया बस्ती के एक मकान से लोन देने के नाम पर आम लोगों को ऑनलाइन के माध्यम से पैसे की ठगी की जा रही है. सूचना के सत्यापन को लेकर एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में छापामारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा तिलैया बस्ती स्थित उक्त मकान में रविवार की सुबह करीब चार बजे छापामारी की. छापामारी के दौरान उक्त साइबर अपराधी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ हीं तलाशी के दौरान नगदी समेत उपरोक्त सामान बरामद किये गये.
एसपी ने बताया कि अपराधी फेसबुक पर फर्जी बजाज फाइनेंस कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर एड/लिंक जारी कर आम लोगों को लोन के लिए संपर्क करते थे. लोन देने के नाम पर एक राशि के तौर पर कुछ पैसे की डिमांड करते थे. जब वह व्यक्ति लोन का डिमांड करता था, तो गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बोला जाता था कि अभी साइट में कुछ तकनीकी समस्या है, जिस कारण लोन की राशि देने में देरी है और कुछ और अतिरिक्त पैसे की डिमांड करते थे. साथ हीं फर्जी तरीके से मैसेज बनाकर कई व्यक्तियों को अपने मोबाइल से भेजता था. ओटीपी प्राप्त होने पर पीड़ित के खाते अपने बैंक के खातों में ट्रांसफॉर्मर कर एटीएम के माध्यम से निकासी करते थे. इस संबंध में तिलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है.
4+