जहानाबाद(JAHANABAD):बिहार में हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाई गई है, लेकिन बिहार में आये दिन शादी विवाह के मौके पर हर्ष फायरिंग की जाती है, जिसमे कई बेकसूर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, तो कई लोग गंभीर रुप से घायल हो जाते है, लेकिन फिर भी लोग नशे की हालत में तमंचा निकालने से संकोच नहीं करते है,वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी हर्ष फायरिंग को लेकर सख्ती दिखाई जाती है, लेकिन इसके मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.ताजा मामला जहानाबाद जिले से सामने आया है.
हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से घायल हो गया
जहां जहानाबाद के एनवा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति काफी गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको गंभीर अवस्था में परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में लाया गया, लेकिन बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अशोक कुमार सिंह के बच्चे का तिलक समारोह चल रहा था, उसी में हर्ष फायरिंग के दौरान गलती से गांव के ग्रामीण विनोद कुमार सिंह को गोली लग गई, जिसके बाद लोग उन्हे सदर अस्पताल लेकर आए, लेकिन डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
4+