लखीसराय: लखीसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च आपरेशन के दौरान चानन पुलिस ने गुप्त सूचना पर एस एस बी एवं एसटीएफ के सहयोग से नक्सल प्रभावित कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह जंगल से हार्ड कोर महिला नक्सली सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर जिले के चानन थाना में कुल दो मामले दर्ज हैं. इसकी जानकारी लखीसराय के एसपी अजय कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मिडिया को यह जानकारी दी.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर राजघाट कोल,कानीमोह,शितला कोड़ासी के जंगली इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा था,इस दौरान पुलिस ने कानीमोह जंगल से सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार किया. एसपी अजय कुमार ने बताया कि सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा पर दो मामले दर्ज है जिसमें 13 जून 2013 को कुन्दर हाल्ट के समीप धनबाद पटना इन्टर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग कर तीन हथियार जिसमें एके 47, दो इनसास तथा दो सौ तीस राउंड कारतूस को लूटा गया था. सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा नक्सली नेता अरविंद यादव एवं सुरेश कोड़ा की सहयोगी है.
4+