पटना(PATNA):पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में बाबा बागेश्वर की पांच दिवसीय कार्यक्रम चल हो रहा है. जिसमे हनुमंत कथा सुनने के लिए लाखों की भीड़ रोजाना देखी जा रही है. इसके साथ बीजेपी के तमाम नेता मंत्री बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. लेकिन बिहार सरकार के नेताओं और मंत्रियों के नहीं पहुंचने पर बीजेपी लगातार आरजेडी और जदयू पर निशाना साध रही है. और बिहार सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगा रही है.
नीतीश कुमार जालीदार टोपी और इफ्तार पार्टी में जाते हैं- गिरिराज सिंह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अब तक बागेश्वर बाबा के धीरेंद्र शास्त्री के दर्सन करने नहीं पहुंचे हैं. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है. और कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बाबा बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के हनुमंत कथा में नहीं जाते हैं. ये लोग वहां जाते हैं. जहां पर जालीदार टोपी और इफ्तार पार्टी होता है.
हनुमंत कथा से नहीं मिलता वोट, इसलिए हनुमंत कथा से परहेज- गिरिराज सिंह
हनुमंत कथा में वोट नहीं है. इसलिए ये लोग हनुमंत कथा से परहेज करते हैं. वहीं आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि ये लोग इफ़्तार के समय चादर टोपी लेकर शामिल होते हैं. यह सरकार तुष्टीकरण की सरकार है. यह सरकार मुस्लिम परस्त सरकार है. इस्लामिक स्टेट को मानने वाले के समर्थन की सरकार है.
4+