हाजीपुर (HAJIPUR) : दीपावली एवं छठ महापूजा को लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोग छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रहे है. वहीं ट्रेन में लोगों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस भी पूरी तरीक़े एक्टिव हैं. ऐसे समय में चोरी छिनतई जैसे मामले बढ़ते जा रहे है. अपराधी यात्रियों को अपनी मीठी बातों में उलझाकर लूट का शिकार न बनाए इसी लिए रेल पुलिस पूरी एक्टिव हैं.
सुरक्षा के लिए आदेश जारी
पुलिस द्वारा हाजीपुर जंक्शन पर अभियान चलाया जा रहा है. हाजीपुर जंक्शन पर गिरोह भी सक्रिय होने शुरू हो गए है. ऐसे स्थिति में गिरोह पर नजर बनाए रखने और यात्रियों की यात्रा सुखद बनाने के लिए हाजीपुर रेल पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोनपुर रेल मंडल की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किया है. जहरखुरानी, नशा खुरानी गिरोह किसी भी प्रकार से यात्रियों को अपना शिकार न बनाए इसके लिए हाजीपुर आरपीएफ व जीआरपी को विशेष टीमें बनाने के लिए आदेश दिया है.
स्टेशन पर जागरुकता अभियान
इस आदेश के बाद हाजीपुर आरपीएफ कमांडर साकेत कुमार के नेतृत्व में रविवार को स्टेशन पर जागरुकता अभियान के दौरान यात्रियों को किसी भी अंजान व्यकित से कुछ न खाने-पीने और संदिग्ध दिखने पर उसकी जानकारी तुरंत आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस या रेलवे अधिकारी को देने के लिए कहा गया है. इसके साथ-साथ स्टेशन पर चेकिंग भी बढ़ गई है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंटेजम किए गए है.
4+