हाजीपुर (HAJIPUR) : बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का काफिला दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह घटना हाजीपुर के रतनपुरा गांव के पास हुई है. बता दें कि राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी बीच दमकल की गाड़ी और पुलिस के गाड़ी के बीच टक्कर हो गई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वहीं इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल और उनके साथ जा रहे सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं. दमकल की गाड़ी राज्यपाल की गाड़ी से काफी पीछे चल रही थी जिस वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है.
कैसे हुई घटना
राज्यपाल के काफिले में कई गाड़ियां जा रही थी जिसमें एक दमकल की गाड़ी भी थी. रास्ते में जाते वक्त दमकल की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पास चली गई और एक ऑटो पर जा टकराई. इस ऑटो में कई लोग सवार थे. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर , पुलिस समेत कई सवारी घायल हो गए. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर तक वाहनों को लंबी कतार लग गई.
4+