हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. तभी तो दिन दहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के केदार चौक का है. जहां शनिवार की सुबह-सुबह एक बिजली विभाग के कर्मचारी को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बिजली विभाग के कर्मी डिग्गी के सब डिविजनल बिजली ऑफिस में कार्यरत था. मौके पर पहुँचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी फरार
मृतक बिजली विभाग के कर्मी सदर थाना क्षेत्र के मीनापुर राई गांव निवासी स्व महेश तिवारी का 55 वर्षीय पुत्र अजय कुमार तिवारी बताया गया है. मृतक अजय तिवारी का केदार चौक पर किराना का दुकान था. मृतक अपनी दुकान खोलकर चौक के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहा था. तभी पहले से घात लगाकर बैठें तीन की संख्या में अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. युवक को पांच गोली मारी गई है. जिसमें से चार गोली सीने में लगी और एक गोली सर में लगी है. जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. हालांकि परिजनों उसे भागे भागे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनको चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाने के पुलिस अधिकारी ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद हाजीपुर बीजेपी विधायक अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों को ढांढस बांधते दिखे.
पिछले 4 वर्ष पूर्व पिता की भी गोली मारकर हत्या
मृतक अजय कुमार तिवारी के परिजनों ने बताया कि केदार चौक के पास से ही दुकान पर बैठे उसके पिता महेश तिवारी की पिछले 4 साल पहले बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
4+