हाजीपुर: जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, लोगों ने लाठी डंडे से पीटा, कई पुलिसवाले घायल, पढ़ें पूरी खबर

हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में पुलिस पर भीड़ के गुस्से की तस्वीर सामने आई है. जहां कब्जा हटाने पहुंची पुलिस पर लाठी डंडों से लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस और पब्लिक में जंग का नजारा तब सामने आया जब वैशाली जिले के महुआ में हाईकोर्ट के आदेश पर कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक टीम पर भीड़ ने हमला किया.आपको बताये कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस की टीम कब्जा हटाने पहुंची थी,लेकिन पुलिसवालों और भीड़ के बीच जमकर हाथापाई हुई और लाठिया और पत्थरबाजी भी हुई.
एक पुराने मामले में हाई कोर्ट ने जमीन खाली करने का आदेश दिया था
आपको बताये कि हाईकोर्ट के एक आदेश पर जिला मुख्यालय से पुलिस टीम और अधिकारियों को महुआ थाना क्षेत्र के मंगरु चौक पर जमीन से जुड़े एक पुराने मामले में हाई कोर्ट ने जमीन खाली करने का आदेश दिया था , जिसके लिए पुलिस और अधिकारियों की टीम बुलडोजर लेकर महुआ मंगरु चौक पहुंची थी.अधिकारियों ने जैसे ही कब्जा जमीन को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की, उपद्रवियों की भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे.हालात जंग के मैदान जैसा दिखने लगा और पुलिस और पब्लिक के बीच लाठिया चलने लगी.
राम पासवान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया
वहीं इस हमले में कई पुलिसवालों को चोट आई है.बवाल की वजह से अतिक्रमण हटाने का काम पूरा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस ने कई उपद्रवियों को मौके से हिरासत में ले लिया है.बताया गया है कि महुआ मंगरू चौक के नजदीक रमेश उपाध्याय और रामा पासवान के बिच पिछले 30 वर्ष से भूमि विवाद का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था.उच्च न्यायालय के आदेश पर दखलदहानी का कार्रवाई की जा रही थी.उच्च न्यायालय द्वारा रमेश उपध्याय के पक्ष मे आदेश आया था. इसी बीच स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियो और पुलिस बल के साथ टीम जमीन मुक्त करने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची थ , तभी दूसरे पक्ष राम पासवान और उनके समर्थकों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
4+