आरा के बस स्टैंड के पास धांय-धांय, नाबालिग को लगी गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल


आरा (ARRAH) : आरा-नवादा थाना इलाके के बिज़ी बस स्टैंड इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो स्टूडेंट ग्रुप के बीच झड़प मारपीट में बदल गई. मामला बढ़ने पर एक तरफ से अचानक गोली चल गई, जिसमें मैट्रिक का स्टूडेंट आशीष कुमार घायल हो गया. अजीमाबाद थाना इलाके का रहने वाला 17 साल का आशीष कुमार आरा के श्री टोला में अपने मामा के घर रहता है. उसे 2026 में मैट्रिक का एग्जाम देना है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. चश्मदीदों के मुताबिक, करीब 10 लड़के वहां मौजूद थे और उनमें से एक ने गोली चला दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घायल स्टूडेंट का अभी इलाज चल रहा है और पुलिस बस स्टैंड में हुई फायरिंग का CCTV फुटेज चेक कर रही है. आरा-नवादा थाना इलाके में बढ़ती घटनाओं ने पुलिस की परफॉर्मेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
4+