Patna:- बिहार विधान परिषद के पोर्टिको में महागठबंधन के एमएलसी ने किसानों के मसले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इन लोगो ने राज्य सरकार को किसानों के दुख-दर्द और उनकी हालत पर ध्यान नहीं देने के लिए जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत काफी संख्या में एमएलएसी मौजूद रहे और किसानों का शोषण बंद करो के नारे लगाए. इसके साथ ही किसानों को बिक्री किए गए धान पर बोनस देने और कृषि रोड मैप के नाम पर घोटला बंद करने की अपील की.
बीजेपी पर हमलावर हुई राबड़ी देवी
इस दौरान आईजीआईएमएस की घटना पर रावड़ी देवी भारतीय जनता पार्टी पर आगबबूला नजर आयी . उन्होंने बीजेपी को गुंडा पार्टी और देश को जलाने वाली पार्टी करारा दिया. राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपहरण,बलात्कार ,मर्डर हो रहा है . लेकिन, इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही कानून व्यवस्था में ही सुधार हो रहा है. राबड़ी देवी ने सवाल उठाया और कहा कि बिहार में मंगलराज कायम नहीं है, बल्कि बिहार में गुंडा राज है .
4+