मुंगेर(MUNGER):भागलपुर और बांका जिले में निरीक्षण के बाद देर शाम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मुंगेर पहुंचे.जहां शिक्षकों को स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा समय देने की नसीहत दी. मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि बेहतर समाज निर्माण में शिक्षक अपनी भूमिका निभाएं. शिक्षा को प्रोफेशन नहीं, पैशन बनाएं. आपकी मेहनत और सक्रियता से एक बेहतर समाज का निर्माण होगा. स्कूलों को सरकार ने खरीदा नहीं है बल्कि यह जनता का दिया गया दान है.
छह माह या वर्ष में एक बार सभी शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स होगा-केके पाठक
आपको बताये कि अपर मुंगेर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों में दसवीं कक्षा के बाद हर हाल में ड्राप आउट रोकना है. नवनियुक्त शिक्षको को समय पर वेतन मिलेंगे. सात दिसंबर से पहले नवनियुक्त को वेतन उनके खाते में चला जाएगा. सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुंचे. शिक्षकों को हर दिन छह कक्षाएं लेना अनिवार्य है. उन्होंने शिक्षकों को कहा कि आप हौसला बुलंद रखकर बच्चों का भविष्य बेहतर बनाएं. छह माह या वर्ष में एक बार सभी शिक्षकों का रिफ्रेशर कोर्स होगा.
शिक्षक और डॉक्टर का पेशा सम्मानजनक है-केके पाठक
केके पाठक ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था ठीक रही तो गांवों में भी परिवर्तन दिखेगा. उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षक तीस वर्ष बाद भी शिक्षक रहेंगे. शिक्षक और डॉक्टर का पेशा सम्मानजनक है. आपको बच्चे और उनके अभिभावक भगवान के रूप में देखते हैं. आप सभी की पोस्टिंग गांव में हुई है. गांव में विद्यालय के पास ही सभी अपना आवास रखें और पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाएं.डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि लोग बीपीएससी शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. विद्यालय में बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
अधिकारियों से कहा टॉयलेट को दुरुस्त करें साथ ही किचन को साफ सुथरा रखे
वहीं आगे केके पाठक ने कहा कि समाज आप शिक्षकों का काफी सम्मान देगा. बिहार के नवनिर्माण में आप सभी सहयोग करें. इससे पूर्व आरडीडीई शुभ्रो सान्याल ने उन्हें पौधे देकर स्वागत किया. इस मौके पर डीईओ अवनीश कुमार सिंह, डीपीओ व डायट प्राचार्य पंकज कुमार शर्मा सहित शिक्षक और अन्य पदाधिकारी थे.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का भी निरीक्षण किया. परीक्षण संस्थान में रह रहे पुलिस जवान को जिलाधिकारी को खाली करने का आदेश दिया साथ ही उन्होने टॉयलेट और किचन का भी निरीक्षण किया. उन्होने अधिकारियों से कहा टॉयलेट को दुरुस्त करे साथ ही किचन में गंदगी को देख उन्होंने कहा की किचन को साफ सुथरा रखे.
4+