बिहटा (BIHTA) : बिहार में बालू के अवैध खनन को लेकर एक नई योजना तैयार की गई है. सरकार इसे लेकर अब और भी सतर्क और गंभीर हो गई है. सड़क से लेकर सोन तक बालू के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. डी जी पी सहित तमाम अधिकारियों ने इसके लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की है. इस बैठक में बालू के अवैध खनन और परिवहन से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई.
सरकार राजस्व का नुकसान नहीं सहेगी
इस बैठक के बाद पटना एस एस पी खनन विभाग के प्रधान सचिव सहित तमाम अधिकारियों ने परेव स्थित उस जगह का भी निरीक्षण किया जहाँ पर छापेमारी के दौरान खनन अधिकारियों पर बालू माफ़ियायों ने हमला किया था. मुख्य सचिव ने कहा कि एन जी टी के आदेशों का सरकार पूरी तरह से पालन करेगी. जिला प्रशासन के साथ साथ खान निदेशक ने अपने अधीनस्थ अधिकारी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इन्होंने अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए बालू माफियाओं के आगे नहीं झुकी है. हमलावरों के साथ इन्होंने बड़ी बहादुरी से कार्रवाई की. बिहटा स्थित नाइन्थ बटालियन कैंपस में तमाम अधिकारियों की बैठक में खान विभाग और जिला पुलिस बल के ऑफिसर्स ने ओवरलोडिंग और बालू के अवैध उत्खनन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुये कहा कि किसी भी सूरत में सरकार राजस्व का नुकसान नहीं सहेगी.
4+