भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार की शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. आए दिन यहाँ के सरकारी स्कूलों की बदहाली सामने आते रहती है. जो सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर किए गए तमाम दावों का पोल खोलता नजर आता है. बिहार से सरकारी स्कूल की एक और तस्वीर सामने आई है, जहां कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पानी घुस गया है. स्तिथि ऐसी की स्कूल के अंदर मानो तालाब बन गया हो. इससे बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है.
सांप बिच्छू से परेशान छात्राएं
स्कूल में पानी भरने के कारण विद्यालय की छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रहे मूसलाधार बारिश के कारण कस्तूरबा विद्यालय के निचले तल के सभी कमरों में और किचन में बारिश का पानी घुस कर गया है. इससे काफी डरी हुई है छात्राओं का कहना है कि कमरे में पानी के साथ-साथ सांप बिच्छू भी प्रवेश कर रहा है जिससे काफी खतरा है.
चापाकल एवं बोरिंग से गंदा पानी
ऐसे में देश में डेंगू के मामले काफी बढ़ रहे है. ऐसी स्तिथि में विद्यालय प्रांगण में जलजमाव होना काफी खतरनाक है. छात्राएं डेंगू से भी डरी हुई है और सबसे अधिक तो परेशानी इस बात की है कि जल जमाव के कारण चापाकल एवं बोरिंग से गंदा पानी निकल रहा है जो कि पीने योग्य बिल्कुल नहीं है. अब तक तो कुछ यात्राएं बीमार भी पड़ चुकी है.
नोटिस देकर खाली कराया जाएगा
इसके साथ ही प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय प्रांगण में भी पानी घुस गया है. जिससे वहां पढ़ने वाली छात्राओं को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल चौक से विद्यालय तक जाने वाले रास्ते में भी काफी ऊपर तक पानी भर गया है. इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि नाले पर अतिक्रमण कर लिया है अब बताया जा रहा है कि अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देकर उसे खाली कराया जाएगा.
4+