बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में बीते दिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिवलिंग को चापाकल के हैंडल से तोड़ा गया था. जिस मामले पर लगातार स्थानीय लोग आकर्षित है. अब इसपर सांसद गिरिराज सिंह ने पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा किया है, उन्होंने अपने बयान में पुलिस पर सिर्फ हिंदुओं को टारगेट करने का बड़ा आरोप लगाया है. जिसपर अब गिरिराज सिंह पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है.
सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही पुलिस, गिरिराज
दरअसल 22 सितंबर की रात्रि असामाजिक तत्वों के द्वारा एक शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए एनएच- 31 को जाम किया था. इसी दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी वहां पहुंचे थे. वही अब उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि जिला पुलिस के द्वारा सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को लक्ष्य करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. जबकि जो मुख्य मुसलमान समुदाय के आरोपी हैं उन पर रियायत बरती जा रही है.
गिरिराज सिंह के गिरफ्तारी का लगाया जा था कयास
गिरिराज सिंह में आगे इल्जाम लगाते हुए कहा कि बेगूसराय पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर उसके आधार पर ही सिर्फ हिंदू प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है. वैसे में यह कयास लगाया जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई लोग प्रदर्शन के दौरान घटनास्थल पर पहुंचे थे तो फिर उनकी भी गिरफ्तारी बेगूसराय पुलिस के द्वारा की जा सकती है. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मुख्य आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे और खिड़की तक बंद
वहीं इस मामले में दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार एवं तेजस्वी यादव के बीच खटास की बात पर कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे के साथ साथ खिड़की भी सदा के लिए बंद हो चुके हैं अब उनकी भाजपा में वापसी संभव नहीं है.
प्रेम शंकर राय के श्राद्धकर्म में शामिल पहुंचे थे गिरिराज
दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बछवाड़ा प्रखंड के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम शंकर राय के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यह तमाम बातें की है. उन्होंने मंदिर मामले से लेकर नीतीश कुमार तक के सवालों पर टिप्पणी दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित NH 31 के समीप की है. जहां लोगों की भीड़ लग गई है जिस वजह से जाम भी लगा हुआ है. वही एनएच 31 जाम रहने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना को स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात शराब के नशे में धूत होकर एक युवक शिव मंदिर में प्रवेश किया और वहां पर चापाकल का हैंडल से शिव भगवान का शिवलिंग तोड़ दिया. इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया.
4+