भागलपुर(BHAGALPUR): बिहार के भागलपुर-सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णगढ़ मोड के समीप एक गैस सिलेंडर लाने ले जाने का काम करने वाले मजदूर को जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग और हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर घंटों तक सडक जाम किया और आगजनी की.
इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने दलबल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया. उन्होंने आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह जाम को हटाया. इस दौरान थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि समाजसेवी इंजीनियर सुजीत कुमार के द्वारा सीओ को सूचना दे दी गई है. हम लोगों ने भी सीओ को सूचना दी है.
वहीं, मुआवजे की बात कहते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान करते हुए कार्रवाई की बात कही गई. इस दौरान मृतक के परिजन और दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इस घटना के शिनाख्त में प्रशासन जुट गई है और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर जाकर बारीकी से इसकी छानबीन शुरू कर दी है.
4+