बिहार(BIHAR): बिहार में शराबबंदी को लेकर जगह-जगह पर पुलिस इसकी जांच कर रही है, लेकिन बिहार के कैमूर जिले से एक अजीबो खबर निकलकर सामने आई है. जहां दारोगा और चौकीदार थाने को ठेका बनाकर शराब पार्टी करते हुए पकड़े गए. इतना ही नहीं, दारोगा और चौकीदार इतने निडर थे कि उन्होंने दिन में ही खुलेआम थाने में शराब पार्टी कर रहे थे. इस बीच अपनी समस्या को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि थाने में दरोगा शराब पी रहे हैं. इसके बाद जिसके बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसपी ललित मोहन शर्मा को दी. एसपी द्वारा इस मामले पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर थाने में छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे इंस्पेक्टर और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया.
स्थानीय लोगों ने की शिकायत
दरअसल शनिवार को सोनहर थाना के इंस्पेक्टर राजीव रंजन, दो चौकीदार और एक व्यक्ति के साथ बैठकर जाम छलका रहे थे. जिसे देख थाने में आने वाले व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसपी को कर दी. इस पर पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन कर सोनहर थाने में छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे दारोगा राजीव रंजन और चौकीदार को रंगे हाथ पकड़ लिया गया. गिरफ्तार किए गए दारोगा और चौकीदारों की ब्रेथ इंनलाइजर से जांच की गई तो तीनों शराब के नशे में थे. इसके बाद मामले की सूचना भभुआ थानाध्यक्ष ने एसपी को दी.
मामले में क्या कह रहे है एसपी
एसपी ललित मोहन शर्मा ने पूरे मामले को लेकर बताया कि पुलिस कर्मियों का शराब के नशे में पकड़े जाने का मामला काफी गंभीर होता है. तीनों पुलिस कर्मियों की शराब पीने की पुष्टी हो गई है. साथ उन्होंने कहा कि उनके ब्लड व यूरिन का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि उनके खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
4+