नालंदा(NALANDA): बिहार शरीफ की घटना को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. विपक्ष के लोग बीजेपी पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस विधानमंडल के 4 सदस्य टीम आज बिहारशरीफ में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुए हिंसा की जानकारी लेने के लिए बिहारशरीफ पहुंचे. जहां उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
घटना की गंभीरता से होनी चाहिए जांच
इसके बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह विधायक शकील अहमद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि बिहार शरीफ में जो भी घटना हुई है उसकी हम निंदा करते हैं. मगर उसके पीछे भाजपा के विधायक और बजरंग दल का कहीं ना कहीं कनेक्शन है क्योंकि जबसे घटना घटी है तबसे बिहारशरीफ के भाजपा विधायक एक बार भी मीडिया के सामने नहीं आए हैं और ना ही इस घटना के बारे में कोई जानकारी दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी लोग हैं उसे सख्त से सख्त सजा मिले मगर किसी भी निर्दोष को जेल ना भेजें.
4+