पटना (PATNA): बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है. जगह-जगह नेता चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज आरजेडी ने चुनावी घोषणापत्र जारी है. तो दूसरी तरफ आरजेडी के पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद वृषिण पटेल ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि वृषिण पटेल आरजेडी पार्टी के उपाध्यक्ष थे. लेकिन एकाएक वृषिण पटेल ने आज इस्तीफा दे दिया है. वहीं वृषिण पटेल के इस्तीफा से कहीं ना कहीं आरजेडी पार्टी को नुक़सान हुआ है. इसके साथ ही पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने पार्टी से इस्तीफा दिया था. अशफाक करीम को ना तो राज्यसभा भेजा गया और ना ही उन्हें लोकसभा का टिकट मिला. इन तमाम बातों को लेकर वे पार्टी से लगातार नाराज चल रहे थे.
आरजेडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर दी जानकारी
बता दें कि उन्होंने आरजेडी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पत्र लिखकर कहा कि मैंने महसूस किया है कि राष्ट्रीय जनता दल को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्कता नहीं है. पार्टी को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं है. बहुत दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. बता दें कि वृषिण पटेल फिलहाल आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. 1991 में जनता दल की टिकट पर सीवान से वे सांसद बने थे. वहीं वे काफी लंबे समय तक नीतीश कुमार के साथ रहे. साथ ही नीतीश सरकार में वे शिक्षा और परिवाहन मंत्री भी रह चुके हैं. 2015 में जीतन राम मांझी के साथ चले गए थे. मांझी के साथ मिलकर हम पार्टी की स्थापना की थी. लेकिन 2020 में वे आरजेडी से जुड़ गए थे.
4+