जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार में शराब तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. शराबबंदी के बाद भी यहां धड़ल्ले से शराब तस्करी होती है. इसी बीच जहानाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
शराब की कीमत एक करोड़ रूपए से अधिक
इस मामले में एसपी ने बताया कि कि सूचना मिली थी कि तीन ट्रक के माध्यम से पंजाब और हरियाणा निर्मित विदेशी शराब की खेप थाना क्षेत्र के बायपास से होकर जाने वाली है. इस सूचना के आधार पर जहानाबाद की पुलिस ने टेहटा थाना पुलिस की सहायता से वाहन जांच प्रारंभ किया. इस दौरान तीन ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. सूत्रों ने बताया कि बरामद शराब की कीमत एक करोड़ रूपए से अधिक है. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरामद शराब बिहार के हाजीपुर ले जाई जा रही थी.
एसपी ने कहा यह पुलिस की बड़ी कामयाबी
जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बताया कि यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है. पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि इसके पीछे जिस गिरोह का हाथ है उसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. बता दें कि हाल के दिनों में जहानाबाद पटना रोड पर जिले के थाना क्षेत्रों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इसके पहले भी टेहटा ओपी क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों लीटर शराब बरामद किया था.
4+