First Metro Train In Bihar : पटना में आज से मेट्रो रेल की हुई शुरुआत, देखिए कहां से कहां तक का होगा सफर, जानें किराया


पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है. 6 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का शुभारंभ किया. सुबह 11:27 बजे पहली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद सफर कर इसका अनुभव लिया.
यह क्षण नीतीश कुमार के लिए भी बेहद भावुक रहा, क्योंकि उन्होंने साल 2011 में इस परियोजना का सपना देखा था. लगातार प्रयासों और कई चुनौतियों के बाद अब यह सपना साकार हो गया है. आज बिहार भी उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है, जहां मेट्रो रेल की सुविधा उपलब्ध है. मुख्यमंत्री ने इस प्रोजेक्ट को राजनीतिक उतार-चढ़ाव से बचाते हुए लगातार आगे बढ़ाया.
कितना होगा मेट्रो का किराया
पाटलिपुत्र ISBT से, जीरो माइल होते हुए भूतनाथ के बीच सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी. पटना मेट्रो किराया 15 रुपये से शुरू होगा. पटना देश का 24वां ऐसा शहर बन गया है, जो मेट्रो नेटवर्क से जुड़ा है. वहीं 4.3 किलोमीटर के इस मेट्रो रूट में एक से दूसरे स्टेशन के बीच जाने पर न्यूनतम 15 रुपये और पूरे मेट्रो रूट का किराया 30 रुपये होगा. मेट्रो पूरे दिन भर में 40 से 42 चक्कर लगाएगी. जबकि दिल्ली मेट्रो में दो किलोमीटर तक का न्यूनतम किराया 11 रुपये है और 2 से 5 किलोमीटर के लिए 20 रुपये किराया है.
बिहार में कैसे रखी गई मेट्रो की नीव
17 फरवरी 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना मेट्रो की आधारशिला रखी.
18 फरवरी 2019: ‘पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (PMRCL) का गठन किया गया.
4 मार्च 2019: PMRCL ने इंदिरा भवन में अपना कार्यालय खोला.
25 जुलाई 2019: राज्य सरकार ने तीन महीनों में काम शुरू करने की घोषणा की.
23 अगस्त 2019: ड्रोन सर्वेक्षण शुरू हुआ और 15 अक्टूबर तक पूरा हुआ.
नवंबर 2019: उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर के लिए मिट्टी परीक्षण कार्य प्रारंभ.
28 अप्रैल 2021: “मलाही पकड़ी-नया ISBT” सेक्शन पर पियर निर्माण की शुरुआत.
जनवरी 2022: एलएंडटी को फेज-1 के कॉरिडोर-2 के डिजाइन और निर्माण का ठेका मिला.
अगस्त 2022: मोइन-उल-हक स्टेडियम से भूमिगत कार्य की औपचारिक शुरुआत की गई.
26 जनवरी 2023: भूतनाथ स्टेशन के पास पहला यू-गर्डर स्पैन स्थापित किया गया.
7 अप्रैल 2023: मेट्रो टनल निर्माण का शुभारंभ और आधिकारिक लोगो का अनावरण.
3 नवंबर 2023: मीठापुर के पास एलिवेटेड सेक्शन में पहला यू-गर्डर रखा गया.
15 सितंबर 2023: आरपीएस मोड़ से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच पहला वायाडक्ट स्पैन स्थापित.
7 सितंबर 2025: लाइन 2 पर सफल ट्रायल रन — डिपो से भूतनाथ स्टेशन तक.
29 सितंबर 2025: अंतिम ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ.
6 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो का औपचारिक उद्घाटन किया और पहली ट्रेन को रवाना किया.
4+