नालंदा(NALANDA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के समर्थक पर फायरिंग हुई. जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गये. जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर हालत में उन्हें हॉयर सेंटर रेफर किया गया है.
आरसीपी सिंह के समर्थक पर फायरिंग
आपको बताये कि ये पूरी घटना सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गंव की है. जहां राजनंदन प्रसाद के पुत्र कुमार प्रगति उर्फ पिंटू को गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद परिवार और स्थानीय ग्रामीण की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानें किसने और क्यों मारी गोली
वहीं घायल जख्मी ने बताया कि वो अपने घर के पास खड़ा था, इसी दौरान सलन महतो आया और कहने लगा कि तुमने आरसीपी सिंह का कार्यक्रम अपने यहां क्यों कराया और उसके कार्यक्रम में क्यों जाते हो, तुमको जान से मार देंगे. इसके बाद पिस्तौल निकाल कर गोली मार दिया. बताते चले की धरहरा गांव में कुछ दिन पूर्व आरसीपी सिंह का कार्यक्रम हुआ था. उसी दिन से जदयू समर्थक सलन महतो से विवाद चल रहा था, और आज भी पिंटू आरसीपी सिंह के कार्यक्रम से लौटा था, इसी खुन्नस में गोली मारी गई है.
4+