सीतामढ़ी (SITAMARHI): बिहार में अपराधियों के हौसले किस तरह बुलंद हैं इसका अंदाजा आप इस बात लगा सकते हैं. जहां सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट बाजार के पास बाईक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े एक डॉक्टर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये. जिसमें शिवहर सदर अस्पताल के डॉक्टर जेड जावेद गंभीर रुप से घायल हो गये. जिनको इलाज के लिए आनन-फानन में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
यह है पूरा मामला
दरअसल सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट बाजार के पास डॉक्टर त्रिलोकी शर्मा से मिलने शिवहर सदर अस्पताल के डॉक्टर जेड जावेद आये थे. जहां गाड़ी में बैठने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर दिन दहाड़े फायरिंग कर दी. जिसमें डॉक्टर जेड जावेद गंभीर रुप से घायल हो गये. जिसके बाद जख्मी हालत में उनको शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.वहीं इस घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों में इसको लेकर दहशत है.
पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच
घटना की सूचना पर सदर डीएसपी, नगर थाना और मेहसौल ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके पर उपस्थित डॉक्टर जेड जावेद के ड्राईवर सिकंदर कुमार ने बताया की गाड़ी में बैठने के दौरान डॉक्टर पर गोली चलाई गई है. हालांकि अबतक घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है.
4+